सर्वशिक्षा अभियानः ईएमसीटी की ज्ञानशाला में पढ़ाई के साथ ही व्यायाम व खेलकूद भी
बच्चों की एकाग्रता व सर्वांगीण विकास पर दिया जा रहा है ध्यान
नोएडा। ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट) की ज्ञान शाला में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों पर भी ज़ोर दिया जा रहा है।
ईएमसीटी ज्ञान शाला की अध्यापिका सरिता सिंह ने बताया कि बच्चों में काफ़ी सुधार है। ये बच्चे हर दिन कुछ नया सीखते हैं। हम बच्चों को ध्यान एकाग्रता की कई गतिविधियाँ भी करवाते हैं ताकि बच्चों का पढ़ाई में मन लगे। इसी के साथ ही बच्चों में स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी भी करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ज्ञानशाला के तीन से पांच साल के छोटे बच्चे भी काफ़ी उत्साहित रहते हैं। बच्चों के मौखिक और लिखित शैलियों पर ध्यान दिया जाता है। आज बच्चों की पढ़ाई , योग, स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी के साथ साथ बच्चों के स्कूल की पाठ्य सामग्री कॉपी पेन्सल इत्यादि की नियमित व्यवस्था भी की गई।