अपराधियों पर “शनि” भारी, दो मुठभेड़ों में तीन अपराधियों को लगी गोली, नोएडा में लम्बे समय से लूट रहे थे मोबाइल फ़ोन
नोएडा : शनिवार रात नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेक्टर 58 और फेज दो थाना पुलिस ने तीन बड़े अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, नोएडा पुलिस को दोनों अपराधियों की लम्बे समय से तलाश थी। पुलिस एक मामले में अपराधी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। नोएडा पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधी मोबाइल फ़ोन लुटेरे है और कई लोगों से उन्होंने मोबाइल फ़ोन लूटा है। पुलिस ने लुटे गए मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिए है।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि फेज दो पुलिस पुस्ता रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी, चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक को रुकने का इशारा किया तो उस पर बैठे दो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई तो राहुल नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जबकि दूसरा बदमाश गौरव फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक़ दोनों मोबाइल लुटेरे है और उन्होंने नोएडा में कई घटनाओं को करना कबूला है। पुलिस दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
दूसरी मुठभेड़ में भी बदमाश को लगी गोली
दूसरी एक मुठभेड़ में पुलिस ने अभिषेक नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है। अभिषेक शातिर मोबाइल फ़ोन लुटेरा है। पुलिस ने उसके पास से पांच मोबाइल फ़ोन बरामद किये है। थाना सेक्टर 58 पुलिस आरोपी बदमाश से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के कमरे की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।