×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से आया सौरभ, मिला मौत का पैगाम; पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश!

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ब्रह्मपुरी में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हैवानियत की हदें पार कर दीं। पति ने पांच साल की बेटी के कारण तलाक देने से इनकार किया, तो पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा

घटना की रात जब सौरभ सो रहा था, मुस्कान ने उसके हाथ पकड़ लिए और साहिल ने चाकू से सीने पर वार कर दिया। पहले वार पर सौरभ तड़पते हुए बोला, “मुझे मत मारो, मैं तलाक दे दूंगा,” लेकिन दोनों पर नशे का ऐसा असर था कि उन्होंने उसकी एक न सुनी और लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट और पानी से उसे ठोस बना दिया। रातभर में सीमेंट पत्थर में तब्दील हो गया। इस दौरान उनकी मासूम बेटी पीहू दूसरे कमरे में सो रही थी।

लंदन से वाइफ का बर्थडे मनाने घर आया था सौरभ

पुलिस अब ड्रम को ड्रिल मशीन से तोड़कर लाश बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में थे। वाइफ का बर्थडे मनाने घर आए थे।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नशे के आदी थे और हत्या के दिन भी उन्होंने सिगरेट में ड्रग्स मिलाकर पी थी। नशे में धुत्त होकर उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और फिर उसी घर में चैन की नींद सो गए।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close