उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
पर्यावरण बचाने को गुलशन बेलिना सोसाएटी में लोगों की पॉलीथीन को ना, सोसाएटी में खुला थैला बैंक
To save the environment, people in Gulshan Bellina Society do not use polythene, bag bank opened in the society
ग्रेटर नोएडा : गुलशन बेलिना सोसाएटी के लोगों ने पर्यावरण बचाने को पॉलीथीन को ना कह दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर सोसाएटी में थैला बैंक खोला गया है।
बुधवार को नोएडा एक्सटेंशन स्थित गुलशन बेलिना सोसाएटी में थैला बैंक खोला गया, ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने और सोसाएटी को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए। लोगों को थैले वितरित किए गए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने की अपील की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेंटेनेंस टीम की तरफ से चेतन सिरोही मौजूद रहे और निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सोसाएटी के निवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई। यह जानकारी सोसाएटी निवासी अविनाश सिंह ने दी।