सवेरा योजनाः पुलिस ने बुजुर्गों का जाना हालचाल
अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों से मिले पुलिस अधिकारी, किसी भी परेशानी में संपर्क करने को कहा, नंबर दिए
नोएडा। वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों की सुरक्षा और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्रनरेट गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सवेरा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पुलिस ने उनके पास जाकर उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस अपराध नियंत्रण के साथ ही कमिश्ररेट में निवास करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा तथा समस्या के प्रति बेहद गंभीर है। उनके द्वारा अपराधियों के विरूद्ध समय-समय पर अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जा रही है साथ ही आम लोगों विशेषकर बुजुर्गो एवं नागरिकों जो अपने बच्चों से किन्ही कारणो से अलग रह रहे हैं या बच्चों के विदेश या जिले से बाहर नौकरी करने के कारण माता-पिता अकेले रह रहे हैं उनकी सुरक्षा और परेशानियों को ध्यान मे रखते हुए सवेरा योजना नाम से एक अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत नोएडा जोन से एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा पुलिस बल के साथ सीनियर सिटीजनों के पास जाकर हाल चाल लिया गया। उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। कोई समस्या या परेशानी होने पर तत्काल पुलिस से सम्पर्क करने के लिए कहा गया। इसके लिए थाना प्रभारी एक्सप्रेस-वे ने पुलिस सहायता नम्बर और अपना सम्पर्क नम्बर भी साझा किया। पुलिस ने सवेरा योजना के अंतर्गत किए गए इस कार्य की वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।