योजनाः प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करें आवेदन
मिलेगी बेहतर शिक्षा, पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति ओबीसी समेत गरीब विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन
नोएडा। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एवं अन्य छात्रों को टाप क्लास शिक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश कुमार सिसोदिया ने दी। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री यशस्वी प्रदेश परीक्षा आयोजित होगी। इसमें मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
एक लाख 25 हजार रु मिलेगी छात्रवृत्ति
उन्होंने बताया कि चयनित छात्रों को कक्षा 9-10 में अध्ययन के लिए 75 हजार रुपये तथा कक्षा 11-12 में अध्ययन के लिए एक लाख 25 हजार रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने की पात्रता
उन्होंने इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के संबंध में जानकारी दी कि इस योजना का लाभ ओबीसी, Economically Backward class, Notified, Nomadic & Semi-Nomadic Tribes वर्ग के अभ्यार्थी उठा सकते हैं। माता पिता/ अभिभावक की वार्षिक आय 250000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदन करने के लिए छात्र के पास एक्टिव मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आधार लिंक बैंक खाता, आय व जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
ऑनलाइन करें आवेदन
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट http://yet.nta.ac.in पर आगामी 26 अगस्त तक ऑनलाइन अपना आवेदन करते हुए उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी किए गए आवेदन में 27 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक सुधार कर सकते हैं एवं 5 सितंबर 2022 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा तथा 11 सितंबर 2022 को परीक्षा होगी।