योजनाः मत्स्य पालन को 40 गांवों के तालाब के पट्टों की होगी नीलामी
तहसील सदर में आठ व दादरी में 10 अगस्त को लगेगी नीलामी शिविर, दस वर्षों के लिए होगा पट्टा
नोएडा। तहसील सदर के सभागार में 8 अगस्त और तहसील दादरी के सभागार में 10 अगस्त को दस सालों के लिए मत्स्य पालन के तालाब का पट्टा आबंटन के लिए शिविर लगेगा। जो लगा आबंटन के लिए इच्छुक हैं और इस सिलसिले में अधिक जानकारी चाहते हैं वे तहसील के राजस्व निरीक्षक या सहायक निदेशक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
40 ग्रामों के तालाबों की नीलामी होगी
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के सहायक निदेशक मत्स्य ने दी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दस वर्षीय तालाब पट्टा आवंटन मत्स्य शिविर तहसील सदर के सभागार में 8 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से 21 ग्रामों के तालाबों की मत्स्य पालन के लिए एवं तहसील दादरी के सभागार में 10 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से 19 ग्रामों के तालाबों की नीलामी की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए यहां करे संपर्क
उन्होंने कहा कि जो लोग इसके लिए पात्र हैं और इच्छुक हैं वे लोग पट्टा शिविर से सम्बन्धित सूचना के लिए तहसील के राजस्व निरीक्षक कार्यालय या सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय, गौतमबुद्धनगर, विकास भवन, कमरा नं0 305 व 306, सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर से सम्पर्क कर सकते हैं।