ग्रेटर नोएडा में स्कूल मालिक की दबंगई, अनाधिकृत गेट खोलने पर आरडब्ल्यूए ने खोला मोर्चा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल मालिक की दबंगई के सामने पूरा सेक्टर विरोध में खड़ा हो गया है। आरडब्ल्यूए ने मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करने की मांग की गयी है।
ग्रेटर नोएडा डेल्टा दो के अध्यक्ष अजब सिंह के नेतृत्व में आरडब्ल्यूए का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचा और सहायक प्रबंधक श्री गौरव बघेल से मुलाकात की।
अध्यक्ष अजब सिंह ने कहा कि 26 अगस्त को बिटनी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक के द्वारा एक 20 वर्ष पुराना वृक्ष काटते हुए आई ब्लॉक की तरफ गलत तरीके से गेट को खोल दिया गया, जिसका सेक्टरवासियों ने विरोध किया। लोगों के विरोध को देखते हुए आरडब्ल्यूए द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया था, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सेक्टर वासियों की मांग पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने अधिकारी को दो टूक कहा कि इस गेट को तुरंत बंद कराया जाए और प्रबंधक के खिलाफ एफआई आर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए और आरडब्ल्यूए को उचित कार्यवाही से अवगत कराया जाए। इस सम्बंध में सहायक प्रबंधक श्री गौरव बघेल को ज्ञापन भी दिया गया। इस मोके पर अजब सिंह प्रधान अध्यक्ष ,मनीष भाटी बीडीसी उपाध्यक्ष,प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरा डागुर कोषाध्यक्ष मौजूद थे। इस सम्बन्ध में जब स्कूल प्रबंधक से जब हमारे संवाददाता ने बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फ़ोन रिसीव नहीं किया। उनका पक्ष मिलने पर खबर को अपडेट किया जायेगा।