×
CORONAब्रेकिंग न्यूज़राज्य

चिलचिलाती धूप में गर्भवती डीएसपी राहगीरों से घर पर रहने की दे रही हैं नसीहत

छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा नक्सलवादी क्षेत्र जो रहता है हमेशा चर्चाओं में

छत्तीसगढ़: हर गर्भवती मां खुद से ज्यादा अपने बच्चे का ख्याल रखती है। नकारात्मक चीजों से हमेशा दूर रखती है। लेकिन दंतेवाड़ा में डीएसपी पद पर कार्यरत शिल्पा साहू गर्भवती होने के बावजूद भी चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतर कर राहगीरों को घर में रहने की अपील कर रही हैं। यहां कोरोना के कारण संपूर्ण लॉकडाउन लागू है ।दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का एक नक्सल प्रभावित जिला है जो अक्सर नक्सलियों की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है।

 

5 महीने की हैं गर्भवती
पैरामेडिकल स्टाफ की तरह ही पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पण की एक मिसाल छत्तीसगढ़ में देखने को मिली जहां डीएसपी शिल्पा साहू 5 माह की गर्भवती होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं । साहू अपनी टीम के साथ लोगों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल की अहमियत समझाते हुए दिखाई दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हुई। इस वीडियो को राज्य के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने‌ पोस्ट किया है ।कुछ साल पहले वह अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में थीं। शादी के बाद पति के साथ नक्सल ऑपरेशन पर जाने को लेकर भी खूब चर्चा होती थी।

पति ने याद किया शिल्पा के साथ बिताए सुनहरे पल
शिल्पा की शादी जून 2019 में डीएसपी देवांश सिंह राठौर के साथ हुई थी। एक इंटरव्यू के दौरान देवांश ने बताया कि हम दोनों की मुलाकात ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी बाद में हम लोगों ने शादी कर ली। देवांश बताते हैं कि हम दोनों की बीच ट्यूनिंग काफी अच्छी है। बता दें दोनों पहले साथ में नक्सल ऑपरेशन के लिए जाते थे उनके पति देवांश सिंह राठौर बस्तर बटालियन को लीड करते थे वहीं शिल्पा दंतेश्वरी फाइटर को लीड कर दी थीं। शिल्पा ने शादी के बाद दिए इंटरव्यू में कहा था कि हम दोनों की शुरुआत में पहले अलग-अलग पोस्टिंग थी। शादी का कार्ड देने मैं तत्कालीन डीआईजी को देने गई थी, उन्होंने पूछा, तो मैंने अपने पति के बारे में जानकारी दी उसके बाद हम दोनों की पोस्टिंग दंतेवाड़ा में एक साथ हो गई थी।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close