योगी के दौरे का दूसरा दिनः अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान दूसरे भी बेहद व्यस्त रहे मुख्यमंत्री
विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन में लिया भाग व सम्मेलन को किया संबोधित, जनप्रतिनिधियों से की बात, इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का किया निरीक्षण, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजनों से किया विचार-विमर्श
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दो दिवसीय दौरे के दौरान बेहद व्यस्त रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों भाग लिया। अपने दौरे के दूसरे दिन भी वे बेहद व्यस्त रहे। उन्होंने यहां ग्रेटर नोएडा के इंडिया एस्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की अगवानी करने के साथ ही सम्मेलन में मौजूद लोगों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिखर सम्मेलन से रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में यह आयोजन प्रारम्भ हो चुका है। जो 4 दिनों तक चलेगा। इसके लिए उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है। अन्तर्राष्ट्रीय डेरी सम्मिट के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों को लाभ मिलेगा। उनकी आय में वृद्धि होगी। आधुनिक तकनीक को जोड़कर प्रदेश के किसान एवं पशुपालक खेती के साथ दुग्ध उत्पादन में अपनी आय की वृद्धि कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 4 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने नेशनल डेरी फेडरेशन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए प्रदेश में और अधिक दुग्ध उत्पादन बढाने पर जोर दिया। उन्होंने बलीनी महिला समूह का जिक्र किया और कहा कि डेरी के क्षेत्र में बलीनी स्टेक होल्डर ने वर्ष में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में 150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर करते हुए 13 करोड़ की आमदनी सुनिश्चित की, यह प्रदेश के लिए उदाहरण है। इस क्षेत्र में 4 अन्य मिल्क प्रोडक्ट निर्माता से बात की गई है, जो 5 वर्षो में दुग्ध सेक्टर में बडे़ स्तर पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वावलम्बन बढाने के उद्देश्य से अन्य स्टेक होल्डर के साथ वार्तालाप जारी है, जिसके परिणाम भी आगे देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बडे़ प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार प्रदेशभर में 6680 गौशाला का संचालन कर 9 लाख से अधिक गोवंश का पालन कर रही है। प्रदेशभर के गोवंश एवं पशुओं को खुरपका एवं मुंहपका बीमारियों की रोकथाम के लिए मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया गया था। इस अभियान के प्रदेश में 84 लाख से अधिक गोवंश एवं पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
जनप्रतिनिधियों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने एक्स्पो मार्ट के बोर्ड रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत की। इस दौरान जिले के औद्योगिक विकास में और अधिक गतिशीलता लाने तथा सामाजिक समरसता बढाने एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने के उद्देश्य से गहन विचार विमर्श करते हुये एक कार्ययोजना के तहत इस कार्य को आगे बढाने का आहवान किया।
स्थलीय निरीक्षण
उन्होंने अपने दौरे के दूसरे चरण में सेक्टर 94 नोएडा में पहुंच कर 64.49 करोड़ की लागत से तैयार की गई परियोजना इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) का निरीक्षण किया। इस परियोजना का लक्ष्य नागरिक एवं सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं में कमी, आपातकालीन सेवाओं के रिस्पांस टाइम में कमी, अपराध में कमी के लिए आर्टफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सर्विलांस एवं ऑटोमेटिक जंक्शन मैनेजमेंट के माध्यम से कार्बन फुटप्रिंट एवं ट्रेफिक जाम में कमी लाना है। मुख्ममंत्री ने नोएडा की इस सर्विलांस परियोजना की सराहना की और कहा कि इसका निरंतर स्तर पर मानकों के अनुरूप संचालन कर परियोजना का लाभ जनसामान्य को पहुचाएं।
आई0आई0टी0जी0एन0एल0 परियोजना का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा पार्टनरशिप में संचालित आईआईटीजीएनएल परियोजना स्थल पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने परियोजना का निरीक्षण किया और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेंद्र सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ परियोजना में और तेजी लाने के उद्देश्य से बैठक की। उन्होंने कहा कि परियोजना के अंतर्गत सभी प्रोजेक्ट को समय से पूरा करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मुख्यमंत्री को परियोजना की जानकारी दी और बताया कि 747 एकड़ में यह परियोजना तैयार होगी। इसमें 20 हजार करोड़ से अधिक इन्वेस्ट मिलेगा। वर्तमान तक 3772 करोड़ इन्वेस्ट मिल चुका है। उन्होंने बताया कि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें सभी कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एनआईसीडीसी के वाइस चेयरमैन अभिषेक चौधरी, आईआईटी जीएनएल के पतंजलि नारायण दीक्षित भी मौजूद थे।
विवि में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक
मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं के सम्बंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को उठाई गई समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में उद्योग क्षेत्र, शिक्षा, चिकित्सा एवं डिफेंस क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के द्वारा प्रतिभाग करते हुये अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सभी कार्यक्रमों में औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा सुरेन्द्र सिंह, युमना डा अरुणवीर सिंह, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी तेपप्रताप मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।