×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

सेक्टर 58 पुलिस को मिली कामयाबी : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय जालिम गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 58 थाने की पुलिस को बड़ी एवं महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय जालिम गैंग के चार सदस्योंको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।यह गैंग ट्रैफिक स्लो होने वाले इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
दिन में काम और शाम को चोरियां
नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम असीम. उमरदराज, एजाज और खुर्रम हैं। गैंग का सरगना उमरदराज है। पुलिस के अनुसार, गैंग के सदस्य से शक से बचने के लिए छोटे-मोटे काम किया करते थे। खुर्रम रेहड़ी लगाता था, एजाज राजमिस्त्री का काम करता था तो असीम कैंचीपर धार लगाने का काम करता था। दिनभर कामकाज के बाद किराये की गाड़ी लेकर यह लोग अपने टारगेट पर निकलते थे।
गूगल मैप से पता लगाते थे लोकेशन
एडीसीपी ने बताया कि अक्सर यह चोरी की वारदातोंको अंजाम देने के लिए उन क्षेत्रों का मुख्य रूप से टारगेट करते थे, जहां स्लो मूविंग ट्रैफिक रहता है। यह गूगल के माध्यम क्षेत्र की लोकेशन का भी पता लगा लेते। नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, दिल्ली अलीगढ़ और अमरोहा जैसे शहरों में यह वारदातों को अंजाम देते थे। इनका चोरी की वारदातों को अंजाम देने का अनोखा था।
नए लड़कोंकी दी जाती थी ट्रेनिंग
पुलिस को पूछताछ में बताया कि गैंगके सरगना उमर दराज ने महज पांचवी तक पढ़ाई की। वह नए लड़कों को वह ट्रैनिंग देता था। नए लड़कोंसे वाहनों में मोबाइलऔर लैपटाप चोरी कराए जाते थे। यह अब तक चालीस वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वायस कालिंग के जरिए गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से संपर्क करते थे। यह गिरोह इतना शातिर है कि जैसे ही गिरोह के सदस्योंको पकड़े जाने की भनक लगती यह घरों को छोड़कर किराए के घरों में शिफ्ट हो जाते थे।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close