नोएडा

देखिए, राजस्थान कल्याण परिषद ने कैसे मनायी मकर संक्रांति?

राजस्थान कल्याण परिषद् द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंगोत्सव, म्यूजिकल चेयर, रेस जैसे सामूहिक खेल-कूद में लोगों ने खूब की मस्ती

नोएडा: आज मकर संक्रांति के अवसर पर राजस्थान कल्याण परिषद् द्वारा सामुदायिक भवन सेक्टर 34 में सामूहिक खेल-कूद आयोजित किये गए। सामूहिक खेल-कूद में फिल्मी अंताक्षरी, सामुहिक तम्बोला जैसे खेलो का आयोजन किया गया तथा सभी संस्था के सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने पतंग उड़ाकर खूब आनंद लिया तो वहीं महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर का आनंद लिया। साथ में सभी ने तम्बोला खेलकर खूब इनाम लूटे। संस्था ने खेल कूद के साथ-साथ सुबह के चाय- दाल पकौड़ों एवं दोपहर के खाने और गजक तक का पूरा इंतजाम किया हुआ था। राजस्थान कल्याण परिषद के अध्यक्ष एन के मालपानी ने आज के मुख्य अतिथि आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के अध्यक्ष केके जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम के संयोजक अनिल जैन ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। आज उपस्थित सदस्यों में जी पी केडिया, के एल बैद, आर पी सोनी, महेंद्र शाह, पवन शर्मा अरविंद सोनी, जी सी माहेश्वरी, आर सी बजाज, अरविंद बैद, जुगलकिशोर भारती, विष्णु गोयल, राजीव गोयल, जीवन जैन, निर्मल भूतोडिया, देव करण, शांतिलाल सुराना, संजय पुरोहित, मंजू केडिया, श्रेया शर्मा, सरिता गुप्ता, अनुराधा बैद, रंजना सोनी सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close