×
bollywood masalaउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

जल्द ही बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में नज़र आएंगे सीमा और सचिन, अभी तक इसलिए नहीं बन पा रहे हिस्सा

ग्रेटर नोएडा : हर दिन सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है । इस बार कारण है बिग बॉस और कपिल शर्मा शो । इस बार सीमा और सचिन को बुलावा आया है कपिल शर्मा और बिग बॉस से । हिंदुस्तान के दो मशहूर शो ने सीमा और सचिन को निमंत्रण भेजे हैं, पर अभी हाल ही में तो ये कपल इन दो शो में आपको देखने को नहीं मिलेंगे और वो इसलिए क्योंकि अभी सीमा और सचिन कानूनी जांच के अधीन हैं।

दरअसल सीमा हैदर और सचिन को बिग बॉस से बुलावा आया है इसके साथ ही उन्हें कपिल शर्मा शो में भी बुलाया गया है । सीमा हैदर और उसके वकील ने बयान जारी कर इस बात का दावा किया है । साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ऑफर मिला तो है, लेकिन अभी सीमा जाने की स्थिति नहीं है । सीमा हैदर के एडवोकेट एपी सिंह ने ये बयान जारी किया है और बताया है कानूनी जांच के चलते सीमा सचिन का किसी भी टीवी का हिस्सा बनना फ़िलहाल संभव नहीं है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close