×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Seema Haider Breaking News : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के डायलॉग का एक पार्ट हुआ लीक

नोएडा : सीमा हैदर के फिल्म में आने का इंतजार हर कोई कर रहा है। अब पाकिस्तानी भाभी सीमा की क्लीन चिट का इंतज़ार हो रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस से राहत मिलते ही सीमा शूटिंग शुरू करेंगी। अमित जानी ने रिहर्सल के लिए सीमा हैदर को फ़िल्म के संवाद भेजे हैं। रॉ एजेंट के रूप में पाकिस्तान के एक बाजार से दिल्ली में आईबी अफसर से बात करने का ये सीन है। बता दें ज्ञानवापी काशी के मामले में पाकिस्तान में चल रही साजिश को डिटेक्टिव की लैंग्वेज में कैसे बोला जायेगा वो इस संवाद के हिस्से में आपको दिखाया जाएगा। JANI FIRE FOX ने फ़िल्म के हजारों संवादों में से रिवील किये चंद डायलॉग हैं। ATailorMurderStory में ज्ञानवापी में वजूखाने में विवादित फव्वारे का कोड मे जिक्र करके IB अफसर को सतर्क करती सीमा हैदर नज़र आएंगी। बता दें इसी सप्ताह मुंबई से फ़िल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह आकर सीमा की डायलॉगस डिलीवरी टेस्ट करेंगे। उदयपुर के दर्ज़ी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही फ़िल्म में UNDERCOVER एजेंट के रूप में Janifirefox सीमा हैदर को कास्ट कर रही है।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close