पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर पांचवीं बार गर्भवती: सचिन से कहा- “You Are Again Papa”
Noida News : पाकिस्तान से भारत आईं सीमा है फिर से प्रेगनेंट हैं। सीमा ने सचिन से कहा, “You are again papa,” जिससे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। सीमा और सचिन की यह खुशखबरी उनके परिवार और दोस्तों के बीच ही नहीं बल्कि देश भर में चर्चा का विषय बन गई है।
सीमा हैदर की गर्भवती होने की पुष्टि
सीमा हैदर, पहले ही चार बच्चों की मां हैं, अब पांचवीं बार गर्भवती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा सात महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट के साथ एक वीडियो शेयर करते हुए इस खुशखबरी का खुलासा किया है। इस वीडियो के जरिए सीमा ने यह भी बताया कि वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
पाकिस्तान से भागकर आईं सीमा का यह सफर
सीमा हैदर, जो पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं थीं, पहले ही चार बच्चों की मां हैं। वह अपने बच्चों के साथ भारत के ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा क्षेत्र में रह रही हैं। उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा पहले भी कई बार उठ चुकी थी, लेकिन इस बार सबूतों के साथ यह खबर पक्की हो गई है। सीमा और सचिन ने इस खुशखबरी को वीडियो के जरिए शेयर किया, जिससे उनके फॉलोवर्स और परिवार को सच्चाई का पता चला।
प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों में था स्वास्थ्य का ध्यान
सीमा ने बताया कि वह प्रेग्नेंसी के पहले कुछ महीनों में थोड़ी अस्वस्थ थीं और इसलिए इस खुशखबरी को छुपाकर रखा था। उन्होंने कहा, “हमने प्रेग्नेंसी का खुलासा इसलिए नहीं किया था क्योंकि हम चाहते थे कि सब कुछ सही हो जाए, फिर ही इस बारे में जानकारी दी जाए।” सीमा की तबीयत अब ठीक है, और वह इस खुशखबरी के साथ खुश नजर आ रही हैं।
सीमा का भारतीय नागरिकता के लिए प्रयास
सीमा हैदर, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं, भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति के पास याचिका भी लगा चुकी हैं। पुलिस जांच के दायरे में होने के बावजूद, सीमा हैदर अपने बच्चों के साथ भारत में अपनी नई जिंदगी को लेकर उम्मीदें लगाए बैठी हैं।
इस समय सीमा और सचिन दोनों इस नन्हे मेहमान के आगमन को लेकर खुश हैं और जल्द ही नए साल में वह एक और बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे हैं।