Seema Haider News : नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आने पर बढ़ेगी सीमा हैदर की मुश्किलें , UP ATS करेगी जांच, जांच पूरी होने तक पुलिस की निगरानी में रहेगी सीमा हैदर
ग्रेटर नोएडा : नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आने पर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ( Seema Haider ) की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सरकार ने सीमा हैदर प्रकरण पर UP ATS को जांच करने का आदेश दिया है। ATS पुलिस कभी भी सीमा हैदर और उसके प्रेमी से पूछताछ कर सकती है। उधर, सीमा हैदर प्रकरण में पुलिस ने रबूपुरा सचिन के घर सुरक्षा बढ़ा दी है।
सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई, नेपाल होते हुए प्रेमी सचिन और चार बच्चों के साथ भारत आयी थी और रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन के घर रह रही है। सीमा का दावा है कि उसने नेपाल के मंदिर में हिन्दू धर्म के मुताबिक सचिन से शादी कर ली। सीमा हैदर के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने उसे रेकी करने के लिए भारत भेजा है। कई तरह के दावों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने देश की सुरक्षा को देखते हुए जांच के आदेश दिए है। उत्तर प्रदेश ATS पूरे मामले की जांच करेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस करेगी निगरानी : रबूपुरा में चार दिन से सचिन और सीमा गायब थे। पता चला कि महिला सचिन के पड़ोसी के घर रह रही थी। अब सीमा और सचिन पुलिस की निगरानी में रहेंगे। मीडिया से बातचीत करने पर भी पाबन्दी रहेगी।