गोष्ठीः सेवानिवृत्त पेंशनर्स पुलिसकर्मी किसी भी समस्या या परेशानी होने पर तत्काल संपर्क करें
अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की गोष्ठी में उनसे किया आग्रह
नोएडा। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने यहां रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित सेवानिवृत्त पेंशनर्स पुलिसकर्मियों की गोष्ठी में उनसे अपील की कि उनके सामने किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर तत्काल उनसे संपर्क करें। उनकी परेशानी और समस्या का भरसक हल निकाला जाएगा। इसी गोष्ठी में उन्होंने सेवानिवृत पुलिसकर्मियों का हाल भी जाना।
स्वागत के साथ परिचय भी हासिल किया
इस गोष्ठी में शामिल सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों और अधिकारियों का उन्होंने स्वागत तो किया ही उनका परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही आगे भी स्वस्थ रहने की कामनाओं के साथ उनकी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं एवं सुझाव लिए।
सभी से की बातचीत
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की गोष्ठी में उपस्थित प्रत्येक पुलिस पेंशनर्स से उन्होंने अलग-अलग बातचीत भी की। इसी के साथ पुलिस पेंशनर्स को सूक्ष्म जलपान कराने के साथ सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स महेन्द्र सिंह देव ने अगली बैठक में फिर से आने का अनुरोध किया।
गोष्ठी में ये अधिकारी भी थे शामिल
गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय रामबदन सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स महेन्द्र सिंह देव, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम विक्रम सिंह चौहान, निरीक्षक प्रधान लिपिक, पेंशनर्स लिपिक, चिकित्सा लिपिक, आंकिक, सहायक आंकिक एवं 65 सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।