सेमिनारःआईटी व इलेक्ट्रानिक इकाइयों की संगोष्ठी शुक्रवार को, जिले उद्यमियों के शामिल होने की अपील
सेमिनार का विषय होगा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों के उत्पाद के लिए पश्चिमी अफ्रीकी देशों में बाजार की उपलब्धता
नोएडा। आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों के उत्पाद के लिए पश्चिमी अफ्रीकी देशों में बाजार की उपलब्धता विषय पर कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर में सेमिनार का आयोजन 26 अगस्त को किया गया है। सेमिनार में इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यमी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक इकाइयों के उत्पाद के लिए पश्चिमी अफ्रीकी देशों में बाजार की उपलब्धता विषय पर शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर में यह सेमिनार होगा। इसमें इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यमीयों, तकनीकी विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में जिला स्तर की आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के उद्यमी नियत तिथि, समय एवं स्थान पर शामिल हो सकते हैं।