×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

किसान नेता से शांति कायम रखने में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मांगा सहयोग

सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

नोएडा। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य राजेन्द्र यादव के आवास ग्राम गढ़ी चौखंडी नोएडा पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम अब्दुल कादिर पहुंचे। उन्होंने यादव से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में अराजकता फैली है सभी को सहयोग करना चाहिए।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यहां सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित था। किसी अप्रिय स्थिति न हो जाए, इसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शांति व्यवस्था कायम रखने में मदद की अपील की थी। यहीं पर उन्होंने ज्ञापन भी लिया।

अग्निपथ योजना का विरोध

इस मौके पर  राजेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्व में किसानों को समृद्ध बनाने के नाम पर तीन कृषि काले कानून लाई थी फिर एक लंबी लड़ाई के बाद किसानों ने अपना अधिकार लिया। अब उन्हीं किसानों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए अग्निपथ योजना लाई है। इस योजना से युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया है इस योजना का भारतीय किसान संगठन पुरजोर विरोध करता है। अग्निपथ योजना के तहत युवाओ को स्थाई रोजगार देने की उन्होंने मांग की।

आकाश पहलवान ने कहा कि पिछले चार वर्ष से सेना की तैयारी कर रहा हूं लेकिन इस योजना ने मेरा भविष्य चौपट कर दिया है। सरकार को हमारे भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और हम लोगों को स्थाई रोजगार देने का कार्य करना चाहिए।

सीटी मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन

भारतीय किसान संगठन के नोएडा महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र वशिष्ठ ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह को अग्निपथ के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

कौन-कौन से प्रमुख रूप से शामिल

इस मौके पर चौधरी लख्मीचंद, महावीर शर्मा,सुंदर चौहान, गौरव यादव, चैन सिंह चौहान विक्रांत शर्मा , ललित शर्मा, रईसुद्दीन अनिल कुमार, हेम दत्त शर्मा, जावेद खान, राहुल, डेविड,  अविनाश,  चिंटू शर्मा खगेश्वर, एडवोकेट अमित कुमार, रविंद्र कुमार रिंकू , विकास कुमार, जस्सी, विष्णु, रहीम, सलमान, अजीत चौधरी, डीके शर्मा, रवि राजपूत आदि मौजूद रहे।

भाकियू (क्रांति) ने प्रदर्शनकर ज्ञापन दिया

 

Federal Bharat। प्रदर्शन करते भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) से जुड़े किसान।

भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ और अग्निवीर योजना के खिलाफ सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में काफी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर यादव ने कहा कि सरकार ने योजना को लेकर विचार-विमर्श नहीं किया। यह युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ है। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close