×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज घटना: दहेज के लिए पति ने दिनदहाड़े पत्नी की गोली मारकर हत्या की, भारी हंगामा

ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : दनकौर थाना क्षेत्र के गांव जगनपुर मुरसदपुर में शनिवार की सुबह पति ने अपनी पत्नी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया और हंगामा कर रहे महिला के परिजनों को शांत कराया।

पिस्तौल से मारी गोली, मौके पर ही मौत
बताया जाता है कि जगनपुर मुरसदपुर निवासी दीपक भड़ाना का शनिवार सुबह अपनी पत्नी निधि (31 वर्ष) से झगड़ा हो गया। गुस्से में तमतमाते हुए दीपक ने पत्नी को गोली मारकर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दीपक मौके भाग जाने में सफल हो गया।

दहेज के लिए किया जाता था परेशान
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में लड़की के पिता दिल्ली के सराय काले खां निवासी चौ. हरबीर सिंह ने अपने दामाद दीपक भड़ाना के खिलाफ थाना दनकौर में दहेज के लिए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दहेज को लेकर ससुराल वाले उनकी बेटी निधि को परेशान करते थे। पति दीपक भड़ाना उत्पीड़न करता और निधि से मारपीट करता था। शनिवार सुबह भी विवाद काफी बढ़ गया और दीपक ने उसे गोली मारकर दी और मौके फरार हो गयी।

परिवार के लोग गांव में पहुंचे, हंगामा
लड़की निधि के परिवार वाले और अन्य लोग बड़ी संख्या में सूचना मिलते ही गांव पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। मौके पर पहुंचे दनकौर थाना प्रभारी ने उन्हें शांत कराया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close