×
ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज घटना : युवती के अपहरण की आशंका में तीन युवकों को भीड़ ने धुना, मामला दोस्ती का निकला

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना इलाक़े के सेक्टर 36 में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कार्पियों सवार तीन युवकों ने कंपनी में नौकरी के लिए जा रही युवती को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। शोरशऱाबा होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपियों की जमकर पिटाई की गई। बाद में तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। परंतु दोस्ती का मामला निकलने पर युवकों के खिलाफ फिलहाल कोई कारवाई नहीं की सूचना नहीं है।

अपहरण की आशंका पर लोगों ने कर दी पिटाई
पुलिस के अनुसार 19 वर्षीय एक युवती सुबह सेक्टर 36 में पैदल की अपनी कंपनी जा रही है। उसी दौरान उसके पास आकर स्कार्पियो रूकी, जिसमें तीन युवक सवार थे। कार में बैठने को लेकर उनके बीच कुछ कहासुनी हुई। आसपास के लोगों को लगा कि युवती को जबरन कार में बैठाकर अपहरण का प्रयास किया जा रहा है। इस पर लोगों ने युवती को बचाया और तीनों युवकों की अच्छी-खासी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में यह मामला दोस्ती का निकला।

युवक—युवती करते हैं एक ही कंपनी में नौकरी
पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय यह युवती सोनू नामक युवक की दोस्त है। सोनू जिला महोबा के गांव सुगीरा के थाना कुलपहाड़ का मूल निवासी है और फिलहाल ईटा-1 में रहता था। पिछले करीब एक माह से युवती और सोनू एक कंपनी में नौकरी करते हैं। युवती शनिवार को कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही थी तो सोनू अपने दो अन्य दोस्तों के साथ स्कार्पियों से पहुंचा और युवती को भी गाड़ी से चलने के लिए कहा। लेकिन युवती ने गाडी से चलने के लिए मना कर दिया जिस पर दोनों का विवाद हुआ।

युवती ने कहा-कोई कारवाई नहीं चाहती
घटना की शिकार युवती ने इस मामले में किसी भी कारवाई से इंकार कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस को कोई शिकायती पत्र भी नहीं दिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि हम पूर्व से परिचित हैं और आपस में मित्र हैं। पुलिस शांति-व्यवस्था के दृष्टिगत तीनों युवकों सोनू, अनिल और अखिलेश के खिलाफ विधिक कानूनी कारवाई कर रही है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close