crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़
सनसनीखेज घटना : ग्रेटर नोएडा में युवक की गला रेत कर हत्या, शव को 130 मीटर रोड पर फेंका
ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में युवक की गला रेत कर हत्या की घटना से सनसनी फैल गई। युवक का 130 मीटर रोड पर गला कटा शव मिला। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक का सिर कटा था
पुलिस को सुबह सूचना मिली कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर युवक का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का सिर कटा हुआ था। आशंका है कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा, हिरदेश कटारिया ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान नहीं कर सकी है।