crimeग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

इमाम पर लगा गंभीर आरोप : भाजपा के मुस्लिम कार्यकर्ता की मौत पर इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ाने से किया इंकार, डीएम ने दिए जांच के आदेश

मुरादाबाद(फेडरल भारत न्यूज) : मुरादाबाद जिले के कुन्दरकी नगर में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने मस्जिद के इमाम और कमेटी के लोगों पर उसके पिता की मौत के बाद जनाजे की नमाज न पढ़ाने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है उसके पिता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे मस्जिद के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता होने की वजह से उनके जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की एसपी और एसडीओ को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

बेटे ने कहा, उसके पिता भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे
दरअसल, कुन्दरकी नगर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले दिलनवाज का आरोप है कि उसके पिता अलीदाद खान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे वह पार्टी की मीटिंग को भी अटैंड करते थे। सप्ताह भर पहले अचानक हार्ट अटैक होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद जब उनका जनाजा मस्जिद में ले जाया गया तो इमाम और कमेटी के लोगों ने उनके जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया।

रिश्तेदारी से इमाम को बुलाकर पढ़वाई जनाजे की नमाज
युवक का कहना है कि काफी कोशिश-मशक्कत के बाद किसी तरह से अपने रिश्तेदारी से बुलाकर किसी इमाम से नमाज पढ़वाई गई। अलीदाद के पुत्र दिलनवाज़ का कहना है कि मस्जिद के कमेटी के लोग दबंग प्रवृति के हैं, वह लगातार उसे धमकी दे रहे हैं। उसने एक लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की है और कार्रवाई की मांग की गई है।

इमाम ने कहा, यह राजनीतिक नहीं धार्मिक मामला
हालांकि इस पूरे प्रकरण में मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद का कहना है कि मस्जिद में नमाज़ पढ़ाई गई है। नमाज़ पढ़ाने का सबसे पहला अधिकार परिवार के इंसान को होता है। हमने इनके जनाजे की नमाज़ नहीं पड़ी है क्योंकि यह पैग़बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करते थे। इसमें राजनीति से संबंधित कोई मामला नहीं है यह धार्मिक मामला है। इस मामले को राजनीति से जोड़कर तूल दिया जा रहा है।

डीएम ने कहा, जांच के आधार पर होगी कारवाई
जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है, एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। इस पूरे मामले में टीम गठित कर दी गई है। सत्यता की जांच कराई जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close