×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किसान नेता पवन खटाना पर गंभीर आरोप, घोटाले में पवन समेत 10 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा : एक तरफ जहां भारतीय किसान यूनियन प्रदर्शन कर रही है तो वही दूसरी ओर उस पर आरोप भी लग रहे हैं अब आरोपों के घेरे में है प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना जिसके खिलाफ़ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।

जमीन के नाम पर हुआ फर्जीवाड़ा

पूरे मामले में पुलिस ने पवन खटाना और एक महिला समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है पूरा मामला डेढ़ करोड़ रुपए से जुड़ा बताया जा रहा है जिसकी रविंद्र कुमार सिंह ने शिकायत की थी जिसके बाद  मुकदमा दर्ज हुआ है।

रविन्द्र कुमार सिंह ने रखी अपनी दलील

रविंद्र कुमार सिंह कि माने तो नोएडा सेक्टर 49 में अभय कुमार सिंह और कमल नाम के व्यक्ति ने 170 गज जमीन खरीदी । जमीन का सौदा 1 करोड़ 30 लाख रुपए में हुआ था लेकिन कमल से उनको बेचने से पहले ही दो लोगों को यह जमीन बेच दी थी इस बात का पता उन्हें बाद में चला वरना वो इससे बच जाते।

रविंद्र कुमार सिंह के पास मौजूद सारे काग़ज़

रविंद्र की माने तो उनके पास सारे सबूत हैं इसके साथ ही रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने जमीन के एवरेज में कमल के बैंक अकाउंट में 62 लाख रुपए जमा किया था । इसके अलावा कमल के कहने पर ब्रोकर संदीप और रेशा के बैंक खाते में 9 लाख 40 हजार जमा करवाया था । साथ ही चेक के द्वारा भी कई लाख रुपये कमल के अकाउंट में जमा करवाया था।

क्या है पूरा मामला कैसे आया पवन खटाना का नाम

रविन्द्र की माने तो जब जमीन पर वो काम करवा रहा था तो किसान नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी उसके पास आए और उन्होंने प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरों को आते ही थप्पड़ मार दिया इसके बाद काम बंद करवा दिया सुभाष चौधरी ने रविंद्र से कहा कि पहले एक करोड़ 40 लाख रुपए दो । उसके बाद काम शुरू होगा पवन खटाना और सुभाष चौधरी की दबंगई दिखाते हुए प्रोजेक्ट बंद कर दिया ।रविंद्र उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है।

इन लोगों पर मामला हुआ दर्ज

रविन्द्र ने पुलिस को जो शिकायत दर्ज की है उसमे कमल सिंह, कमल सिंह की पत्नी, संदीप, मोहित, रेशा, सुभाष चौधरी पवन खटाना और भूरा गुर्जर अभय सिंह के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति और है जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close