×
उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीतिराज्य

नोएडा प्राधिकरण के उद्यान निदेशक पर गंभीर आरोप : आनंद मोहन पर कार्रवाई की मांग, ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग में तैनात निदेशक आनंद मोहन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। सत सेवा समिति ट्रस्ट ने निदेशक के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, समिति ने विधानसभा को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की अपील की है, साथ ही सीबीआई से इस पूरे मामले की जांच की भी मांग की है।
आनंद मोहन ने साधी चुप्पी
फेडर भारत ने इस पूरे मामले पर प्राधिकरण में उद्यान निदेशक से बात करनी चाही तो आनंद मोहन ने चुप्पी साध ली। उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। आनंद मोहन ने कहा कि आरोप कोई भी लगा देता ।हम इस मामले में कछ नहीं कह सकते । आनंद मोहन की चुप्पी किसी बड़ी गड़बड़ी की तरफ इशारा कर रही है।
ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला
आरोप है कि ग्रेटर नोएडा में तैनाती के दौरान आनंद मोहन ने ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जे को बढ़ावा दिया। इस मामले में पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आरोप है कि अधिकारियों के साथ साठगाठ के चलते आगे की कार्रवाई में रुकावट आई। इसके अलावा, नोएडा के सेक्टर 108 में मिट्टी डालने के टेंडर में भी गड़बड़ी करने का आरोप निदेशक पर लगाया गया है।
अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
सत सेवा समिति ट्रस्ट ने इस संबंध में सेक्टर 108 के टेंडर से जुड़ी दस्तावेज भी सार्वजनिक किए हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। समिति ने इन सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, ताकि इस तरह की अनियमितताओं पर काबू पाया जा सके और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close