सेवा पखवाड़ाः भाजयुमो प्रदेश में दो लाख पौधे रोपेगा, पौधों का पालक भी होगा
बैठक में रामनिवास यादव ने कहा, सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान पहली अक्टूबर को चलेगा
नोएडा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिम अनुज कश्यप ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में दो लाख पौधे रोपेगा। रोपे गए इन पौधे का एक पालक भी नियुक्त किया जाएगा जिससे सभी पौधों की देखभाल हो सके और बड़े होकर वृक्ष का रूप धारण कर सकें।
वह सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर 116 नोएडा पर उत्तर प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष एवम् विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला अध्यक्ष नोएडा महानगर रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सह प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा सचिन त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) में पौधारोपण अभियान के संदर्भ में योजना बनाई गई।
बैठक में रामनिवास यादव ने गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी आठों मंडलों के लिए संयोजक और सह संयोजक की घोषणा की। इस पौधारोपण अभियान को जन अभियान बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया।
रामनिवास यादव ने कहा कि पहली अक्टूबर को युवा मोर्चा जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जिले में दो हजार पौधे रोपने का लक्ष्य पूरा करेगा।
बैठक में मोहित शर्मा, अनुज प्रधान, रिंकू तंवर, नवीन मिश्र, रितेश वर्मा, प्रवीण चौहान, अर्पित मिश्र, संजय चौधरी, साधना शर्मा, श्रवण कुमार, संदीप अवाना, कौशल प्रताप सिंह, राहुल शर्मा, वरुण यादव, अनुपम भगत, राहुल चौधरी, विक्की दास, आकाश चौहान, समेत अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।