सेवा पखवाड़ाः तीसरे दिन आर्मी पब्लिक स्कूल में पीएम के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आयोजित की गई प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी दी गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में सेवा पखवाड़े के तीसरे दिन आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र थे। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू किया गया था। यह महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के की जयंती तक चलेगा। मंगलवार को सेवा पखवाड़ा के तीसरे दिन जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने एवं उनके जनकल्याणकारी कार्यों तथा प्रशासनिक कार्य कुशलता पर लिखी गई पुस्तकों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 29 नोएडा में प्रदर्शनी आयोजित की गई।
इस अवसर पर स्कूल में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र छात्राओं को डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि के रुप में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं आर्मी स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति राणा उपस्थित रही।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के द्वारा स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और उन्होंने अवलोकन के उपरांत अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से विस्तृत जानकारी जो छात्र छात्राओं को दी जा रही है वह उसका गहनता के साथ अवलोकन करते हुए अपने अपने जीवन में उनको धारण करके, माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करते हुए अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होकर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें।