नोएडा के विवि के हॉस्टल में छात्र से रैगिंग की घटना में सात छात्र गिरफ्तार, सभी बीबीए, बीटेक के छात्र
नोएडा (federal bharat news) : सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय के हॉस्टल में कथित रैगिंग के दौरान छात्रों के साथ मारपीट की घटना के सिलसिले में पुलिस ने सात छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कारवाई मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर की। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को छिपाए रखा था।
विवि प्रशासन ने घटना को छिपाए रखा
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय के हॉस्टल के एक कमरे में छात्र से मारपीट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें दर्शाया गया था कि छात्रों का एक गुट जूनियर छात्र के हॉस्टल के कमरे में घुसकर उससे मारपीट कर रहा है। इस घटना के संबंध में विश्वविद्याय प्रशासन ने भी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। यह घटना लगभग एक माह पुरानी बताई जाती है। पुलिस ने वायरल वीडिया का संज्ञान लेकर मामले की जांच की और सात आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी की गई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, घटना में सम्मिलित सात आरोपियों बीबीए प्रथम वर्ष का हर्षवर्धन शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा, काका नगर, जिला शामली, अर्चित तिवारी पुत्र प्रवीन तिवारी कानपुर, विशाल मिश्रा पुत्र जितेन्द्र मिश्रा महाराजगंज बी फार्मा द्वितीय वर्ष, दीपांशु वर्मा पुत्र अनुराग वर्मा जिला बाराबंकी बीटैक द्वित,.पीयूष कुमार पुत्र राजाराम जिला सिखपुरा बिहार बीटेक द्वितीय वर्ष, विक्रम कुमार पुत्र विरेन्द्र नारायण देव जिला गिरिडीह झारखंड बीटेक तृतीय वर्ष एवं सुमित यादव पुत्र कन्हैया यादव बोकारो झारखण्ड बीटेक तृतीय वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।