पुलिस की अलग-अलग मुठभेड़ों में सात शातिर बदमाश गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली, लूट के मोबाइल बरामद
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा पुलिस ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में विभिन्न अपराधों में संलिप्त सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक मौके से फरार हो गया। तीन बदमाशों पैर में गोली लगी है। पकड़े गए बदमाश राहगीरों से मारपीट कर हथियारों के बल पर लूटपाट करते थे।
वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा
डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 थाना पुलिस की सेक्टर 55 के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि कांबिग के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान रजत विहार की तरफ से रॉन्ग साइड से खोड़ा तिराहे की तरफ से दो स्पेंडलर बाइक पर सवार होकर पांच युवक आ रहे थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन रुकने के स्थान पर वह तेजी से रेडिशन होटल से रेड लाइट की ओर भागने लगे।
कांबिंग में पकड़े गए चार बदमाश
पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कारवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान पिंटू उर्फ नेवला के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने उसके चार अन्य साथियों को कांबिंग के दौरान किया गया गिरफ्तार है। उनके नाम आफताब अली पुत्र शमशाद, सौरभ कटारिया पुत्र अरबन कटारिया, कृष्णा उर्फ चौबा, संजीव उर्फ मोटा पुत्र विजय पाल हैं। उनके कब्जे से दो बाइक, एक तमंचा, एक खोखा, एक कारतूस और लूटे गए नौ मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
सेक्टर 20 पुलिस ने पकड़ा
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने डीएलएफ मॉल का पास चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने के लिए पुलिस ने टोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों बदमाश भागने लगे। इस पर नाले के किनारे सेक्टर 16ए फिल्मसिटी के पास मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस पर एक बदमाश नीरज पुत्र दर्शन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया है। वह राह चलते लोगों से मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गिया।
मुठभेड़ में दो को गिरफ्तार किया
थाना फेस तीन पुलिस ने क्लियो काउंटी तिराहे के पास सेक्टर 121 पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों के रुकने का इशारा किया। इस पर दोनों सेक्टर 67 सर्विस रोड से सेक्टर 66 की तरफ भागने लगे। पुलिस ने जबावी कारवाई करते हुए बदमाश रीशू पुत्र सत्यनारायण और अमित कुमार पुत्र श्यामलाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पैरों में गोली लगी है। उनके कब्जे से तमंचे और लूट व चोरी के 14 मोबाइल बरामद किए हैं।