सेवा पखवाड़ाः जिलाधिकारी ने किया पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन
उद्घाटन होने के साथ ही विभिन्न सेक्टरों के लोग बूथ पर पहुंचने शुरू हुए
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अस्पताल में जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने पल्स पोलियों बूथ का शुभारम्भ किया। यह बूथ पूरी तरह निःशुल्क है। बूथ का शुभारम्भ होते ही लोग चेकअप कराने के लिए पहुंचे।
गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया।
इस अवसर पर जिला अस्पताल में पल्स पोलियो बूथ के उद्घाटन के मौके पर महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा उपाध्याय भी पहुंची।
सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) डा.पवन कुमार ने बताया कि आज जिला अस्पताल में पल्स पोलियों बूथ का शुभारंभ हुआ है। शुभारम्भ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी सुहास एलवाई पहुंचे। शिविर में अलग-अलग सेक्टर से लोग पहुंच रहे हैं। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।