×
crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सफाईकर्मी की शर्मनाक करतूत : अय्याशी का अड्डा बना नोएडा का पोस्टमार्टम हाउस, महिला के साथ मना रहा था रंगरेलियां

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सफाई कर्मचारी और महिला अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मी और महिला पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर वाले रूम में रंगरेलियां मना रहे हैं।

डीप फ्रीजर रूम में कर रहे थे अश्लील हरकतें
सेक्टर 126 में पोस्टमार्टम हाउस बना हुआ है। जहां जिसे भर से शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचते हैं। यहां रात्रि के समय सफाईकर्मी की ड्यूटी रहती है। इस पोस्टमार्टम हाउस के वीडियो ने सनसनी फैला दी। देखते-देखते वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गया। इस वीडियो में सफाईकर्मी और महिला अश्लील करते करते स्पष्ट नजर आ रहे हैं। सफाईकर्मी ने पोस्टमार्टम हाउस को अय्य़ाशी का अड्डा बना दिया है। वीडिया वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया। सेक्टर 126 थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है जिस तरह डीप फ्रीजर वाले रूम में लोगों की बेरोकटोक एंट्री हो रही है, सबूत मिटाने के लिए शवों से भी छेड़छाड़ से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सुरक्षागाडर्स की तैनाती होगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा प्राधिकरण से अनुरोध किया जा रहा है कि पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षागार्ड की तैनाती की जाए और आने जाने वालों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएं। उन्होंने इस घटना को काफी गंभीर बताया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close