शिवसेना ने फूंका भाजपा मेयर का पुतला, दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन
मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर सैंकड़ों की तादाद में शिवसेनिकों ने स्मार्ट सिटी मुरादाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के नारे लगाए। भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल का पुतला फूंका और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन मुरादाबाद जिला अधिकारी को दिया है।
मेयर विनोद अग्रवाल पर गंभीर आरोप
शिवेसना जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरेहा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ ही मेयर विनोद अग्रवाल पर शहर के विकास के लिए आ रहे सरकारी धन का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शहर को विकास के नाम पर सड़कों को खस्ताहाल कर दिया गया है। हर तरफ सड़कों की हालत खराब है। नाले नालियां कुछ देर की बरसात के बाद चोक हो जाती हैं। साथ ही उन्होंने कहा की मुरादाबाद के कई इलाकों में साप्ताहिक बाजार लगाए जा रहे हैं, उन पर अंकुश लगाना चाहिए। शहर में साफ सफाई की भी हालत बद से बदतर है।
शिव सैनिकों ने रखी ये मांगे
उन्होंने मांग की है की शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार बंद होने चाहिए साथ ही शहर जो की स्मार्ट सिटी के नाम से दर्ज है उसमे सड़कें बहते और साफ सफाई का खास रखा जाना चाहिए। उन्होंने चैतवानी दी है की अगर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही साफ, सफाई और पानी पर ध्यान नहीं दिया गया तो शिव सेना उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि और नगर निगम अधिकारियों की होगी।