×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गुलदाउदी के खूबसूरत फलों से महकेगा शिवालिक पार्क, नोएडा प्राधिकरण का फ्लावर शो 14 से

नोएडा (FBNews) : नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में सेक्टर 33 के शिवालिक पार्क हेलीपेड ग्राउंड में 14 दिसंबर से 15 दिसंबर दो दिन गुलदाउदी फ्लावर शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह बेहद खूबसूरत और सजावटी फूल है, जो शीतऋतु में ही होता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा और सीईओ लोकेश एम होंगे।इतना ही नहीं, शो के दौरान लोग खाने-पीने के विविध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकेंगे।
फूलों से महक उठेगा शिवालिक पार्क
इस शो के सफल और निर्विघ्न आयोजन को लेकर प्राधिकरम की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलदाउदी फ्लावर शो में सैकड़ों लोग और शहर की निजी संस्थाएं भी प्रतिभाग करेंगी। शिवालिक पार्क हेलीपेड का समूचा इलाका फूलों से महक उठेगा और एक बेहद आकर्षक एवं मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा। इसमें नोएडा प्राधिकरण के साथ ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण की टीमें भी शामिल होंगी।
सांसद महेश शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि दो दिवसीय गुलदाउदी शो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के सांसद डॉ. महेश शर्मा और प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भी उपस्थित रहेंगे। शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 स्कूलों के बच्चे भी शो में शामिल होंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


जानिए गुलदाउदी के बारे में
गुलदाउदी मौसमी सजावटी फूलों का पौधा है। इसकी लगभग 30 प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं। मुख्यतः यह एशिया और पूर्वोत्तर यूरोप में पाया जाता है। ग्रीक भाषा के अनुसार ‘क्राइसैंथिमम’ शब्द का अर्थ स्वर्णपुष्प है। इस जाति का पुष्प छोटा तथा सम्मित एनीमोन सदृश होता है। यह किस्म 88 दिनों में पक जाती है। इसका पौधा 66 सेमी लंबा होता है, जिसके फूल आकर्षित पीले रंग के होते हैं। फल का व्यास 5.2 सेमी होता है। इस किस्म के अकेले पौधे में लगभग 103 फूल पैदा होते हैं। बालकनी और गार्डन की शोभा बढ़ाने के लिए यह पौधा लगाया जाता है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close