गौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सुपरटेक में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन को झटका, एनपीसीएल ने बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को बताया कमजोर, बायर्स ने सुपरटेक को घेरने के लिए बुलाई बैठक

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज एक में बायर्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, एनपीसीएल ने सुपरटेक के बिजली इंफ्रास्टक्टर को कमजोर बताया है और बिल्डर को नोटिस देते हुए कई सवालों के जवाब मांगे है। उधर मल्टी प्वाइंट कनेक्शन में आ रही बाधा को देखते हुए बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ बैठक रविवार को बैठक बुलाई है।
मल्टी प्वाइंट कनेक्शन सुपरटेक में लगाने को लेकर एनपीसीएल ने सोसाइटी का सर्वे किया था, सर्वे रिपोर्ट एनपीसीएल ने सोमवार को सार्वजनिक कर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मानकों के विपरीत बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर है। सुपरटेक ने अभी एनपीसीएल से 4300 केवीए भार स्वीकृत करा रखा है, जबकि इस गर्मी में सोसाइटी की खपत 7 हज़ार केवीए की होने की आशंका जाहिर की गयी है।अभी LT पैनल नहीं स्थापित होने की बात कही गयी है।
रिपोर्ट में कहा गया है की LT/HT पैनल/ट्रांसफार्मर/ पावर केबल/MCB की स्थापना में भीषण गड़बड़ी पाई गई है, जो सुरक्षा मानकों के लिए गंभीर स्थिति है। बिजली कंपनी ने बिल्डर को नोटिस देकर जल्द जवाब माँगा है, उधर इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद सोसाइटी के लोग सकते में है।
सोसाइटी के लोगों का अनुमान था कि उन्हें मार्च या अप्रैल माह में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन मिल जायेंगे, लेकिन सर्वे रिपोर्ट आने के बाद बायर्स को यह पता चल गया है कि जब तक बिजली इंफ्रास्ट्रक्टर बिल्डर मज़बूत नहीं करेगा, तब तक कनेक्शन नहीं मिलेंगे, ऐसे में अब बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ रविवार को बैठक बुलाई है। बायर्स का नेतृत्व कर रहे संजय शर्मा ने बताया कि वह किसी भी कीमत पर सोसाइटी में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन लाने के लिए प्रयासरत है। रविवार को अगली योजना बैठक में तय की जाएगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close