ग्रेटर नोएडा: सेल्समैन की हत्या के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, लाईसेंस के नियमों का उल्लघंन कर बेची जाती थी शराब, सीज किया ठेका
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के न्यू हैबतपुर में हुई सेल्समैन की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दुकानें दस बजे बंद हो जाती थी, लेकिन शटर के नीच से शराब बेचने का खेल चलता था। पूरी रात शौकीनों को शराब उपलब्ध कराई जाती थी। उनसे रात्रि चार्ज जरुर वसूला जाता था। पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद ठेका मालिक व सेल्समैन को लाइसेंस की शर्तों का उल्लघंन करते हुए पा गए है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यहां शराब बेचने के अलावा सेल्समैन आस—पास के दुकानदारों व अन्य से भी शराब बेचते और /बिकवाते है। जोकि लाइसेन्स की शर्तों का उल्लघन है। यह तथ्य सामने आने के बाद शराब की दुकान को सीज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब की दुकान के लाइसेंसधारक के विरुद्ध शर्तों का उल्लघन करने के कारण शराब बिक्री करने का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि, न्यू हैबतपुर गांव में शनिवार देर रात करीब दो बजे अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार तीन युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया था। तीनों बगल में एक अहाते का दरवाजा खटखटाया था। दरवाजा अमरोहा निवासी हरिओम ने खोला था। सेल्समैन ने तीनों को शराब देने से इनकार कर दिया। शराब देने से इनकार करने पर सेल्समैन और तीनों युवकों के बीच कहासुनी हो गई। पहले तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। उसी दौरान एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही हरिओम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस अभी किसी भी हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।