सीमा हैदर के मोबाइल से खुले चौंकाने वाले राज, UP ATS ने कब्जे में लिया मोबाइल फ़ोन
ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर के मोबाइल से चौंकाने वाले राज मिले है। उत्तर प्रदेश ATS ने महिला के मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है। देर रार पुलिस ने सीमा, उसके प्रेमी और उसके पिता को अलग भी कर दिया है। UP ATS सभी को पूछताछ के लिए गुप्त स्थान पर ले गयी है।
सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर ने मोबाइल से कुछ डाटा डिलीट कर दिया है। इस डाटा के बारे में वह कुछ भी जानकारी नहीं दे रही है। जांच कर रही ATS का सीमा पर शक गहराता जा रहा है। यही कारण है कि UP ATS ने उसके मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है और मोबाइल को UP ATS फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। सीमा हैदर ने अपने चार मोबाइल फ़ोन में दो फ़ोन पर सबसे ज्यादा सिम कार्ड को बदल बदल कर इस्तेमाल किया है।
सीमा के पति से भी ऑनलाइन की पूछताछ
UP ATS ने सीमा हैदर के पति से भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पूछताछ की है। उसने कई अहम् जानकारियां पुलिस को दी है। सूत्रों के मुताबिक UP ATS सीमा हैदर को गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड मांग सकती है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कल सौंपी थी UP ATS को जांच
उत्तर प्रदेश सरकार ने सीमा हैदर प्रकरण पर UP ATS को जांच करने का आदेश दिया था। सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई, नेपाल होते हुए प्रेमी सचिन और चार बच्चों के साथ भारत आयी थी और रबूपुरा में अपने प्रेमी सचिन के घर रह रही थी। सीमा का दावा है कि उसने नेपाल के मंदिर में हिन्दू धर्म के मुताबिक सचिन से शादी की है। सीमा हैदर के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने उसे रेकी करने के लिए भारत भेजा है। कई तरह के दावों के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने देश की सुरक्षा को देखते हुए जांच के आदेश दिए है। उत्तर प्रदेश ATS पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।