×
उत्तर प्रदेशनोएडाराजनीति

स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पीटा

नोएडा: समाजवादी पार्टी एमएलसी और विवादित बयानों के लिए मशहूर स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर ये जूता फेंका गया है। जूता फेंकने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं ने पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

स्वामी प्रसाद मौर्य का यूपी की राजनीति में बड़ा नाम हैं । वह कभी बसपा प्रमुख मायावती के सबसे करीबी होते थे। फिलहाल स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की साइकिल की सवारी कर रहे है ।
स्वामी प्रसाद मौर्य का करीब चार दशक का लंबा राजनीतिक करियर है और यूपी की राजनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य एक बड़ी धमक रखने वाले राजनेता माने जाते हैं।

बसपा से विदाई के बाद स्वामी ने अपनी पार्टी बनाई, लेकिन बाद में भाजपा में शामिल हो गए और 2017 में चुनाव जीत कर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद हासिल किया था पिछले विधानसभा चुनाव में कमल के रथ पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य अब अखिलेश के साथ हैं।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close