आतंकी अर्शदीप डाला के शूटरों ने नोएडा में भी बनाया था ठिकाना, बड़े हमले का था प्लान
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला के दो शूटरों को सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मयूर विहार इलाके में एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों मे से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
बड़ी आतंकी घटना को अजाम देने की फिराक में बदले बार—बार ठिकाने
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी आतंकी अर्श डाला के शूटर अक्षरधाम आने वाले हैं। सूचना पर स्पेशल सेल की टीम रविवार रात करीब 11 बजे मयूर विहार इलाके में नोएडा लिंक रोड पर अक्षरधाम मंदिर पर अलर्ट हो गई। बाद में दोनों शूटरों को स्पेशल सेल ने धर—दबोचा। स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो एनसीआर में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों शूटरों ने अपना ठिकाना बनाया था। इसके लिए उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों का सहयोग लिया था। ये पहले भी कई बार दिल्ली-एनसीआर आ चुके थे।
स्पेशल सेल के अधिकारियों के मुताबिक, शूटर और इनके साथियों के पास से बरामद ग्रेनेड यूपी के मेरठ के पास डिलीवर किया गया था। खास बात यह है कि ग्रेनेड की डिलीवरी भी आतंकी अर्शदीप ने अपने नेटवर्क से कराई थी। पुलिस अब इन गुर्गों की तलाश कर रही है। जांच यह भी की जा रही है कि ग्रेनेड की डिलीवरी कराने वाले कौन थे?
दस दिन के लिए लिया था कमरा
पकड़े गए शूटर वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी और राजप्रीत सिंह उर्फ राजा ने नोएडा के वेव सिटी सेंटर में दस दिन और नेब सराय में 15 दिन के लिए किराये पर कमरा लिया था। यह कमरा इन दोनों शूटर के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी सचिन भाटी और अर्पित ने अपना करीबी दोस्त बताकर दिलवाया था। पुलिस से बचने के लिए ये आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे।