नोएडा के सेक्टर 110 में मीट की दुकान पर गई बच्ची से शॉप ऑनर ने किया बैडटच, गिरफ्तार
नोएडा (federal bharat news) : नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित खान मीट शॉप पर नाबालिग से बैडटच के मामले में थाना फेस-2 पुलिस ने एक बुजुर्ग रहीस खान को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट भी लगाया है, जिसमें जमानत भी मिलना बेहद कठिन है। नोएडा में इस तरह के कई मामले प्रकाश में आ चुके है।
मीट की दुकान पर आई थी बच्ची
पुलिस के अनुसार, आरोपी रहीस खान (62 वर्ष) पुत्र रफीक खान की सेक्टर 110 में खान मीट शॉप है। आरोप है कि 7-8 वर्ष की एक नाबालिग बच्ची दुकान पर मीट लेने के लिए आई थी। आरोप है कि इस दौरान बुजुर्ग ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और शरारत पूर्ण ढंग(बैडटच) से उसे छुआ। परिवार के सदस्यों को जब इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने फेस-2 कोतवाली में रहीस खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 74(महिलाओं से वाली छेड़छाड़) और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इसके बाद वह फरार हो गया था।
बैडटच के कई मामले
पुलिस ने बुजुर्ग रहीस खान को सेक्टर 110 के लेबर चौक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनदिनों नोएडा में बच्चियों और महिलाओं से छेड़छाड़ के कई मामले में प्रकाश में आए है। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर बैडटच की शिकायत कासना थाने में दर्ज कराई थी। नोएडा के दो स्कूलों में भी बच्चियों से इस तरह की हरकत की गई थी।