श्रद्धाः हरौला से रवाना हुए डाक कांवड़ यात्रियों का आने पर होगा स्वागत
सोमवार की पूर्वाह्न हरिद्वार से गंगाजल लेकर हुए रवाना, 17 घंटे में यहां पहुंचने की उम्मीद
नोएडा। यहां हरौला से 23 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना हुए कांवड़ यात्री सोमवार को गंगाजल लेकर नोएडा के लिए रवाना हुए। वे करीब 17 घंटे की यात्रा कर यहां पहुंचेंगे। यहां आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने दी।
सोमवार की पूर्वाह्न हरिद्वार से उठाया गंगागज
उन्होंने बताया कि यहां से रवाना हुए कांवड़ यात्री सोमवार की पूर्वाह्न 10.50 बजे गंगाजल उठाया। हरौला से दूसरी डॉक कांवड़ के लिए रवाना हुए कांवड़ यात्रई रविन्द्र शर्मा गुरु जी में हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे और उन्हीं के नेतृत्व में आज सुबह गंगाजल उठाकर नोएडा के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि कांवड़ डाक यात्री गंगाजल लेकर नोएडा के सेक्टर 2 स्थित लाल मंदिर पहुँचकर शिवरात्रि पर जलाभिषेक करेंगे।
ये हैं कांवड़ यात्री
डॉक कांवड़ लाने वालो में गिरीश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, ताराचंद शर्मा, संजीव शर्मा, जीतू शर्मा, भरत शर्मा, अरुण शर्मा, अंकित शर्मा, सन्दीप शर्मा, वेद अवाना, विपिन शर्मा, राजीव शर्मा, बिट्टू शर्मा, अभिषेक शर्मा, सहित भोले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हरौला पहुंचने पर उनका हरौला ग्रामवासी भव्य स्वागत करेंगे।