उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

श्रीकृष्ण जन्माष्टमीः दो साल बाद भव्य तरीके से मनाई जाएगी इस बार की जन्माष्टमी

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, इस्कॉन मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कुछ प्रमुख मंदिरों में महोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य महोत्सव इस बार दो साल आयोजित किया जा रहा है। कोरोना प्रकोप के कारण महोत्सव सार्वजनिक रूप से आयोजित नहीं किया जा सकेगा।

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी

 

श्रीकष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों इस्कॉन मंदिर प्रबंधन ने पूरी कर ली है। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया है। मंदिर को सजाने के लिए फूल वृंदावन से मंगाए हैं। इसके अलावा कई प्रकार के फूलों को विदेश से भी मंगवाया गया है।

पांच सौ ज्यादा किस्म के प्रसाद

भगवान श्रीकृष्ण को चढ़ाने के लिए पांच सौ से अधिक प्रकार प्रसाद तैयार किए जा रहे हैं। भगवान को चढ़ाने के लिए कई तरह के वस्त्र मथुरा के वृंदावन से मंगवाए गए हैं।

साढ़े चार बजे सुबह खुलेंगे मंदिर के कपाट

कल यानि शुक्रवार को सुबह साढ़े चार बजे से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। पूरे दिन श्रद्धालु वहां पूजा अर्चना कर सकेंगे। भगवान के श्रृंगार के लिए भी मथुरा के वृंदावन से श्रृंगार सामग्री और वस्त्र मंगाए गए हैं

कान्हा का होगा अभिषेक

कान्हा का दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस और पुष्प से अभिषेक किया जाएगा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौक़े पर भगवान के पवित्र नाम का कीर्तन भी कराया जाएगा। विदेशी श्रद्धालु भी नोएडा पहुँचना शुरू हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ़्रान्स आदि देश शामिल हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन भी इस्कॉन मंदिर का यू ट्यूब चैनल पर दर्शन कर सकते हैं।

सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था

इस्कॉन मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिस्तरीय (तीन लेयर) की सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुज़रना पड़ेगा। इसी के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में भगवान दर्शन कर सकेंगे। नोएडा पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से काफ़ी इंतज़ाम किए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close