Uncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

श्रीकांत त्यागी प्रकरणः भाजपा ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की

मामले पर पहली बार भाजपा ने खोला मुंह पार्टी और सांसद डा.महेश शर्मा का रखा पक्ष

नोएडा। श्रीकांत त्यागी प्रकरण एक बार फिर उछल गया है। इस बार भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्ध नगर जिले के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने इस प्रकरण में भाजपा और गौतमबुद्ध नगर से सांसद डा.महेश शर्मा का पक्ष रखते हुए पूरे मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।

श्रीकांत त्यागी मामले में भाजपा की चुप्पी से ऐसा लग रहा था पार्टी बैकफुट पर चली गई है लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा पार्टी और सांसद के पक्ष को रखने के बाद श्रीकांत त्यागी मामला फिर उछल गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा जारी प्रेस नोट में पार्टी ने सांसद डा. महेश शर्मा का भरपूर समर्थन किया है।

क्या है मामला

बीते 5 अगस्त को भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी का नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में एक महिला से अभद्रता का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस विडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया और श्रीकांत और उसके कुछ समर्थकों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। श्रीकांत त्यागी के समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद उनक जमानत कोर्ट से हो गई लेकिन श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज होने से उसकी इसमें जमानत नहीं हो पाई जबकि अन्य मामलों में जिला अदालत से उसकी जमानत मंजूर हो गई थी। तभी से वह जेल में बंद है।

मामले ने लिया था जातीय रूप  

श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी और उसकी पत्नी अन्नू त्यागी के कथित उत्पीड़न का मुद्दा बनाकर कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक रूप देने की कोशिश की यहां तक कि इसे जातीय रूप देने के क्रम में गेझां गांव में त्यागी समाज के एक वर्ग ने पंचायत की थी। इस पंचायत में मंच से सांसद डा.महेश शर्मा के खिलाफ खूब जहर उगला गया था। मंच से ही श्रीकांत त्यागी की रिहाई का अल्टीमेटम दिया गया था।

भाजपा तब इस मामले में चुप्पी साधे रही। अब भाजपा ने श्रीकांत त्यागी मामले में तीन पेज का एक प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले में पार्टी और सांसद की स्थिति साफ की है।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता का जारी मूल प्रेस नोट

‘जैसा कि आप सभी के संज्ञान में ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी, सेक्टर-93बी में हुई घटना के संदर्भ में पूर्ण जानकारी है इस प्रकरण में ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी के सम्मानित नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बारे में हमारे सांसद जी को बताया कि किस तरीके से एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने अपमानजनक कृत्य किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारे सांसद जी ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की अध्यक्षा और सभी वरिष्ठ पार्टी के नेताओं के साथ ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहां पर सोसाइटी के लोगों के आक्रोश को देखते हुए उपस्थित सभी सोसाइटी निवासियों को सांसद जी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी अपराधी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही प्रशासन द्वारा करायी जायेगी और उसको न्यायोचित दण्ड मिलेगा। यह बात कहकर सांसद जी वापस चले आए। अगले दिन शाम को सोसाइटी के लोगों द्वारा सांसद जी को कई बार फोन कर सोसाइटी में अवांछित लोगों के अनाधिकृत रूप से घुसने की शिकायत मिली। इस नाजुक स्थिति के बारे में अपना डर प्रकट किया। इस पर सांसद जी और मैं जिलाध्यक्ष भाजपा एवं एन.ई.ए. के अध्यक्ष विपिन मल्हन ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे तथा जनता के आक्रोश और डर को देखकर कमिश्नर साहब को फोन किया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सांसद जी द्वारा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए अपर मुख्य सचिव (गृह) को कार्यवाही करने हेतु फोन किया। इस सन्दर्भ में सांसद जी द्वारा एक जनप्रतिनिधि होने का कर्तव्य निगया गया। परन्तु कुछ असामाजिक लोग जो राजनैतिक विरोधियों की साजिश से इस घटना के बाद लगातार गलत तथ्यों के आधार पर हमारी पार्टी व सांसद की छवि खराब करने हेतु सुनयोजित षडयंत्र के तहत प्रतिदिन अनर्गल आरोपों के द्वारा पार्टी एवं सांसद की छवि को आसन्न राजनैतिक परिस्थितियों में नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया जा रहा है। क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी की लोकप्रियता से विरोधी दल बौखलाये हुए हैं। वे इस मामले को तूल देकर हमारी पार्टी व स्थानीय सांसद को सामाजिक रूप से बदनाम करना चाहते हैं। उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।

जैसे- 1. पूर्व में दर्ज मामले: इससे हमारे सांसद व पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

  1. जिस अपराधी के विरुद्ध कानून अपनी कार्यवाही कर रहा है उसमें हमारी पार्टी या हमारे सांसद का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
  2. किसी भी अभियुक्त के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी करना व यह समाज के प्रति उसके खतरे को देखते हुए इनाम घोषित करना पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का अंग है। उसमें कोई राजनैतिक दखलान्दाजी नहीं होती हमारी पार्टी या हमारे सांसद द्वारा न तो किसी अपराधी को ईनामी घोषित करने के लिए को पत्राचार किया गया और न ही हमने पुलिस टीम को कोई ईनामी धनराशि दी। 25000 रूपये का ईनाम भी पुलिस प्रशासन द्वारा घाषित किया गया था तथा गिरफ्तार करने वाली टीम को 3 लाख रुपये का ईनाम भी पुलिस प्रशासन द्वारा ही दिया गया है। जिसमें हमारी पार्टी व हमारे सांसद की कोई भूमिका नहीं है।
  3. गैंगस्टर की धारा में मुकदमा दर्ज करना: लम्बे अपराधिक इतिहास एवं गम्भीर अपराधों की संलिप्तता के आधार पर पुलिस प्रशासन द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही की जाती है। उसमें हमारी पार्टी या हमारे सांसद के राजनैतिक दबाव का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। यह पूरी तरह कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन का क्षेत्राधिकार है।
  4. श्रीकान्त त्यागी के परिजनों द्वारा जो दुर्व्यवहार की घटना बताई जा रही है। वो पुलिस की विवेचना से सम्बंधित है। क्योंकि गिरफतारी और विवेचना थाने की पुलिस का काम है। अन्नू त्यागी व पिंगला त्यागी के विरूद्ध यदि पुलिस ने उनके साथ अपनी विवेचना में कोई दुर्व्यवहार किया है। उसमें हमारी पार्टी या हमारे सांसद को कोई भूमिका नहीं है।
  5. सोसाइटी के अन्दर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को लेकर होने वाली कार्यवाही से हमारी पार्टी व हमारे सांसद का कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि सोसाईटी के निवासियों द्वारा एक दूसरे की अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतें कई वर्षों से प्राधिकरण में चल रही हैं। प्राधिकरण द्वारा ही अतिक्रमण के विरूद्ध कोई कार्यवाही की गई होगी हमारी पार्टी या हमारे सांसद ने ऐसी किसी शिकायत को तूल नहीं दिया न ही कोई हस्तक्षेप कर या किसी के पक्ष में या किसी के विरूद्ध कोई कार्यवाही कराई।

वर्तमान में सोशल मीडिया पर आवंछनीय तत्वों द्वारा एक विडियो बयान बहन अन्नू त्यागी का वायरल किया जा रहा है जिसमें उन्होंने हमारे सांसद पर अपनी जान के खतरे का आरोप लगाया है। पार्टी इस मामले में यह अवगत कराना चाहती है कि हमारे सांसद महेश शर्मा पिछले 40 वर्षो से नोएडा में रहकर चिकित्सा क्षेत्र में जनकल्याण की भावना को रखते हुए अति लोकप्रिय हैं। कोरोना काल एवं उससे पहले की महामारी की अवस्था में भी उनके द्वारा अभूतपूर्व जन सेवा के उदाहरण प्रस्तुत किये गये हैं। हमारे सांसद का आज तक कोई अपराधिक गठजोड़ नहीं है। उनके जनप्रतिनिधि बनने के पश्चात क्षेत्र में अपराध मुक्त उद्योग और व्यापार चल रहा है। हमारे सांसद की लोकप्रियता को क्षति पहुंचाने के लिए उपरोक्त साजिश की जा रही है हमारी पार्टी या सांसद किसी भी जाति विशेष अथवा समुदाय के विरूद्ध कोई दुर्भावना नहीं रखते हैं। भाजपा सर्व समाज की पार्टी है। हमारे लिए त्यागी समाज एवं सभी बिरादरी व समुदाय हमेशा आदरणीय तथा मूल्यवान है।

अतः बहन अन्नू त्यागी की इच्छा के अनुसार हम अपनी पार्टी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि इस सारे प्रकरण की सी.बी.आई. अथवा किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेन्सी से जांच कराने का आदेश पारित करें। पूर्व में भी अन्नू त्यागी की शिकायत पर थानाध्यक्ष फेस-2 एवं अन्य पुलिसकर्मियों को कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया था तथा सांसद जी के अनुरोध पर अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी। हमारी पार्टी या सांसद किसी के प्रति कोई व्यक्तिगत द्वेष या दुर्भावना से सार्वजनिक जीवन में कोई काम नहीं करते हैं। यदि किसी भी सामान्य नागरिक के साथ किसी व्यक्ति अथवा किसी सरकारी मशीनरी कोई उत्पीडन किया जाता है तो हमारी पार्टी व सांसद उसके नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए उसके साथ हैं।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close