श्रीकांत त्यागी प्रकरणः हाई कोर्ट से आज भी नहीं हो पाई जमानत, अभी जेल में रहना होगा
राज्य सरकार को तीन सप्ताह में काउंटर एफिडेविड फाइल करने का आदेश, अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाटयी निवासी बहुचर्चित श्रीकांत त्यागी को इलाबाहाद हाईकोर्ट से आज 29 सितंबर को भी जमानत नहीं मिल पाई है। उसके जमानत के मामले पर अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। जमानत नहीं होने के कारण उसे अभी जेल में ही रहना होगा।
सरकार काउंटर एफिडेविड फाइल करे
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में काउन्टर एफिडेविट फाइल करने का आदेश दिया है।
क्या है मामला
नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल विडियो में श्रीकांत त्यागी एक महिला से अभद्र व्यवहार कर रहा है। इस विडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया था और उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद श्रीकांत त्यागी भूमिगत हो गया था। बाद में उसकी गिरफ्तारी मेरठ से हुई थी। जिला अदालत से श्रीकांत की विभिन्न मामलों में जमानत तो हो गई लेकिन गुंडा एक्ट में उसकी जमानत नहीं हो पाई थी। जमानत के लिए उसने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई हुई है। जिस पर आज सुनवाई थी।