श्रीमद भागवत कथाः साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी जी ने शिवजी के अमर होने की कथा सुनाई
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु आए, कथा सुनीं
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन कथावाचक श्री साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी जी ने शिव जी के अमर होने की कथा का वर्णन किया। इससे पहले आज बृहस्पतिवार को श्रीमद भागवत कथा के शुरू होने के पहले सुबह यज्ञ किया गया। इसके बाद दूसरे दिन की कथा का शुभारम्भ हुआ।
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने किया है कथा का आयोजन
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने किया है। कथा शुरुआत कल बुधवार को कलश यात्रा निकालने और पूरे क्षेत्र में घूमाने के बाद मंदिर में कलश स्थापना के साथ शुरू हुई थी। श्रीमद भागवत कथा ग्राम दादूपुर में आयोजित की जा रही है।
कई गांवों से महिला व पुरुष श्रद्धालु आए
माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने जानकारी दी कि आज दूसरे दिन की कथा में बरसात, इमलिया, दाउदपुर और दादूपुर, आटाई सहित आसपास की गांवों से महिला और पुरुष श्रद्धालु कथा सुनने आए। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में ट्रस्ट लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत है। गांव की समस्त मातृशक्ति और ग्रामवासियों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर कथा को भव्य स्वरूप दिया है। जब तक कथा चलेगी तब तक उसका स्वरूप इसी तरह बरकरार रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा।