उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

शुभारम्भः जेवर एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने को लिंक रोड का डीएम ने किया शुभारम्भ

8.5 किलोमीटर लंबा है लिंक रोड, जिलाधिकारी शुभारम्भ के लिए पहुंचे थे ग्राम दयानतपुर, आईजीआई को भी जोड़ेगा यह लिंक रोड

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) और दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से कनेक्ट करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे 8.5 किलोमीटर लंबे लिंक रोड का बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ग्राम दयानतपुर में जाकर लिंक रोड का शुभारंभ किया।

जेवर क्षेत्र का तेजी से होगा विकास

शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यह लिंक रोड जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे, आईजीआई तथा दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से जोड़ने का काम करेगा। इससे जेवर क्षेत्र का विकास और तेज गति के साथ आगे बढ़ेगा।

इस अवसर पर जिला अधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी  भू0अ0 बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) जेवर अभय सिंह तथा ग्राम के सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close