साहिबाबाद के बाल मित्र केंद्र पर ‘चुप्पी तोड़-हल्ला बोल’ कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद: साहिबाबाद स्थित बाल मित्र केंद्र पर समाधान अभियान और इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड की संयुक्त पहल ‘चुप्पी तोड़-हल्ला बोल’ के तहत होली के उपलक्ष्य में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल यौन शोषण से बचाने और उनके लिए सुरक्षित वातावरण बनाने पर जोर देना रहा।
बाल मित्र केंद्र के कार्यों की सराहना
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और समाज के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। साहिबाबाद थाने के इंस्पेक्टर अमित जी और उनकी टीम ने कार्यक्रम में भाग लिया और बाल मित्र केंद्र के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ऐसे प्रयासों से ही हम एक मजबूत और सुरक्षित समाज बना सकते हैं।
समाधान अभियान की संस्थापक ने दी प्रेरणा
समाधान अभियान की संस्थापक अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बाल मित्र केंद्र बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए जागरूकता फैलाकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा, यह पहल बच्चों के लिए न केवल सुरक्षा बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।
भारतीय मानव अधिकार ट्रस्ट का समर्थन
भारतीय मानव अधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेश कुमार अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और केंद्र के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस तरह की मुहिम का हिस्सा बनकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
होली की मिठाई और जरूरतमंदों को कपड़े वितरित
कार्यक्रम के अंत में प्यारे लाल कॉलोनी के निवासियों को होली की मिठाई बांटी गई। इसके साथ ही दिल्ली के देशबंधु कॉलेज के छात्रों द्वारा एकत्र किए गए कपड़े जरूरतमंदों को वितरित किए गए।इस कार्यक्रम ने समाज में जागरूकता और एकता का संदेश दिया, जिसमें बच्चों की सुरक्षा और खुशहाली को प्राथमिकता दी गई।