×
ग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस हैं जनाब, नोएडा प्राधिकरण ने 14 बार लिखा पत्र, अभी तक खनन माफियाओं पर नहीं लिया गया एक्शन!

 

नोएडा न्यूज :  देश के पुलिस सिस्‍टम में पिछले कई वर्षों से कई बदलाव हुए हैं। सिस्‍टम कुछ हद तक बदला भी है लेकिन इसके बाद भी अक्‍सर ऐसा देखा जाता है कि पुलिस कुछ केसेज में एफआईआर दर्ज करने और एक्शन लेने में आनाकानी करती है। आम आदमी अक्सर इस तरह के आरोप पुलिस पर लगाते रहते है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा पुलिस का है। जहां खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन के लिए नोएडा प्राधिकरण को कार्रवाई के लिए बार—बार पुलिस से कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र लिखना पड़ रहा है।

नोएडा प्राधिकरण ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस को पिछले एक साल में करीब 14 बार पत्र लिखकर खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यवाहक अधिकारी संजय खत्री ने पुलिस को लिखे पत्र के अनुसार, नोएडा में मिट्टी माफ़िया सक्रिय है। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ द्वारा पुलिस से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। माफ़िया अब तक करोड़ों रुपये की मिट्टी का खनन कर बेच चुके हैै यहां के सेक्टर 151, 152 154 में खुलेआम मिट्टी चोरी हो रही है।

आरोप है कि एक फरवरी 2023 को पहली बार नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा पुलिस के अधिकारियों और नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस को पत्र भेजकर मिट्टी का खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उसके बाद वर्क सर्किल—10 ने 2 फरवरी, 21 मार्च, 31 मार्च 2023, 6 फरवरी समेत अभी तक 14 बार पत्र भेजकर खनन माफियाओं पर एक्शन की मांग कर चुकी है। लेकिन उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close