CORONAउत्तर प्रदेशप्रयागराज

* कोविड-19 के शिकार हुए छात्र-छात्राओं के लिए छात्र राहत कोष निधि के तहत धनराशि देने की उठी मांग |

अनशन स्थल पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर जो छात्र छात्राएं कोविड-19 के द्वारा मृत्यु हो गई उनके लिए छात्र राहत कोष से धनराशि दिलाने की मांग |

अनशन स्थल सभा पर छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राएं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के उपरांत₹20 डेलीकेसी के लिए ₹100 डेवलपमेंट के लिए ₹52 मेडिकल इंश्योरेंस के लिए ₹10 छात्रसंघ के लिए ₹20 सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ₹10 गरीब छात्रों के कल्याण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लेता हैं लेकिन विगत ढाई वर्षो से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में न तो छात्रसंघ चुनाव हुए और न ही विश्वविद्यालय में कोई कार्यक्रम आखिर छात्रों का दिया हुआ पैसा विश्वविद्यालय प्रशासन के तिजोरी में रखा पड़ा है विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है की जो छात्र छात्राएं कोविड-19 के शिकार हो गए हैं अपनी जान से हाथ धो बैठे पीड़ित परिजनों उनके माता-पिता को छात्र राहत कोष निधि के तहत धनराशि उपलब्ध कराई जाए*

इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल, अशीष आर्या, अरविंद्र यादव,अभिषेक यादव,मो सलमान,मुबाशिर हारून, अमित यादव, सलमान इलाहाबादी, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Aman

Related Articles

Back to top button
Close