थप्पड़बाजः महिला प्रोफेसर ने थप्पड़ों से सुरक्षा गार्ड को पीटा
सीसीटीवी में घटना कैद, सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
नोएडा। मामूली कहासुनी पर एक महिला प्रोफेसर ने सोसायटी के सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीट दिया। सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ जड़ते हुए सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कहां का है मामला
यह मामला नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र के अंतर्गत Cleo County सोसायटी का है। महिला की पहचान सुतापा दास के तौर पर हुई है। वायरल विडियो में महिला कार से नीचे उतर रही है और गेट की ओर बढ़ रही है। सोसायटी का एक सुरक्षा गार्ड गेट से बाहर निकलता है। विडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीट रही है। सुरक्षा गार्ड सिर्फ अपने बचाव में लगा हुआ है।
धारा 323 के तहत मामला दर्ज
थाने के प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीटने वाली महिला सुतापा दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला सुतापा दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पिटाई क्यों कर दी।
क्यों थप्पड़ों से कर दी पिटाई
थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा गार्ड से गेट को खोलने में देरी हो गई थी। इस कारण महिला प्रोफेसर सुतापा दास तिलमिला गई। सुरक्षा गार्ड के उसका मामूली विवाद हुआ फिर उसने गार्ड को थप्पड़ों से पीट दिया।