×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

थप्पड़बाजः महिला प्रोफेसर ने थप्पड़ों से सुरक्षा गार्ड को पीटा

सीसीटीवी में घटना कैद, सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

नोएडा मामूली कहासुनी पर एक महिला प्रोफेसर ने सोसायटी के सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीट दिया। सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ जड़ते हुए सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

कहां का है मामला

यह मामला नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र के अंतर्गत Cleo County सोसायटी का है। महिला की पहचान सुतापा दास के तौर पर हुई है। वायरल विडियो में महिला कार से नीचे उतर रही है और गेट की ओर बढ़ रही है। सोसायटी का एक सुरक्षा गार्ड गेट से बाहर निकलता है। विडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीट रही है। सुरक्षा गार्ड सिर्फ अपने बचाव में लगा हुआ है।

धारा 323 के तहत मामला दर्ज

थाने के प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पीटने वाली महिला सुतापा दास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी महिला सुतापा दास को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ों से पिटाई क्यों कर दी।

क्यों थप्पड़ों से कर दी पिटाई

थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा गार्ड से गेट को खोलने में देरी हो गई थी। इस कारण महिला प्रोफेसर सुतापा दास तिलमिला गई। सुरक्षा गार्ड के उसका मामूली विवाद हुआ फिर उसने  गार्ड को थप्पड़ों से पीट दिया।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close