सुस्तीः नियोजन विभाग की वजह से ग्रेनो वेस्ट में 6 सालों से फुट ओवर ब्रिज अटका
फुट ओवर ब्रिज यहां के निवासियों के लिए होना बहुत की आवश्यक है, सड़क पार करने में होती है दिक्कत
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 130 मीटर रोड और 60 मीटर एनएच-24 लिंक रोड क्षेत्र के दो सबसे व्यस्त रोड हैं। दोनों ही मार्गों के किनारे कई मॉल और रिहायसी सोसाइटियां हैं। दिन में किसी भी समय सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग के लिए इन व्यस्त सडकों को ट्रैफिक के बीच पार करना बहुत ही जोखिम भरा होता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी लिंक रोड पर विभिन्न सोसाइटियों के सामने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने की मांग ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से 2015 से कर रहे हैं लेकिन ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अभी तक ग्रेनो वेस्ट में एक भी फुट ओवर ब्रिज बनवाना मुनासिब नहीं समझा।
वर्ष 2015 से लटका है मामला
वर्ष 2016 में प्राधिकरण की ओर से 24 अगस्त 2016 का लिखित जवाब मिला था कि ग्रेनो वेस्ट में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए 4 अगस्त 2016 को लोकेशन चिन्हित करने के लिए नियोजन विभाग को पत्र जारी किया गया था। वहीं 2022 में प्राधिकरण की ओर से 30 जून 2022 को जारी पत्र में फिर से वही बात दोहराई गई है। कुल मिलाकर ग्रेनो वेस्ट में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए प्रस्ताव और अन्य जरूरी स्वीकृति की फाइल पिछले 6 साल से नियोजन विभाग में अटकी पड़ी हैं।
जनहित कार्य में नाकारा साबित हो रहा
फुट ओवर ब्रिज यहां के निवासियों की सहूलियत और सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है परन्तु क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नियोजन विभाग 6 साल बीतने के बाद भी जरूरी कार्यवाही नहीं कर पाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 2016 और 2022 का पत्र तो यही बता रहे हैं कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य नियोजन विभाग के स्तर से रुका हुआ है। जहां एक ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का नियोजन विभाग अपने निजी लाभ और बिल्डरों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बिना निरीक्षण बिल्डरों को ओसी और सीसी जारी कर देता है वहीं दूसरे ओर वही विभाग जनहित के कार्यों में नाकारा साबित हो रहा है।